


नोखा। नोखा पुलिस ने ट्रक चोरी के मामले में आरोपी महीराम लेघा को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 15 जून को सोमलसर निवासी किशनाराम ब्राह्मण ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भाई तोलाराम के नाम से खरीद शुदा ट्रक 9 जून को माडिया पेट्रोल पंप की पार्किंग में खड़ा कर दूसरी गाड़ी भरकर गुजरात चला गया था। उनके जाने के बाद गाड़ी की सार संभाल वो करता था। 14 जून 2022 को वो पेट्रोल पंप की पार्किंग में गाड़ी देखने गया, तो वहां से गाडी गायब थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शंभु सिंह को सौंपी व टीम गठित कर मामले की वारदात को ट्रेस आउट कर अज्ञात चोरों का पता लगाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी संसाधनों से चोरी की वारदात का खुलासा कर प्रकरण में चोरी किया गया। ट्रक घटना के दूसरे दिन ही नागौर शहर के पास से बरामद कर लिया था। आरोपी महीराम लेघा ने ट्रक चोरी कर उसे नागौर ले जाकर उसके टायर व बैटरी खोल कर खड़ा कर दिया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी। जिसके बाद कल शाम को आरोपी सोमलसर निवासी महीराम लेघा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी महीराम लेघा के विरूद्ध पूर्व में चोरी, नकबजनी व एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया हैं।
