


बीकानेर। बज्जू थाना पुलिस ने सोमवार को एक शातिर नकबजन को धर दबोचा,जो तीन साल पहले चक दो सीडब्ल्यूबी चारणवाला के दो मकान से नगदी और जेवरात पार कर ले गया था। एसएचओं बज्जू रामकेस मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गत 17 अगस्त की रात अज्ञात चोर गोपीराम पुत्र जोधाराम के घर से संदुक उठाकर ले गये में जिसमें 15000/- रुपये नगदी तथा सोने चान्दी के आभूषण तथा पांचाराम पुत्र रुधारामके घर से भी 15000/- रुपये नगदी व सोन चान्दी के आभूषण चोरी करके ले गये । मौके पर साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस चोरो की तलाश में जुटी हुई थी। इस दौरान पुलिस को भनक लगी कि वारदात को हनुमानाराम पुत्र कालूराम नायक ने अंजाम दिया है,जो वारदात के बाद फरार था। मंगलवार को पुलिस आरोपी नकबजन हनुमानाराम नायक को घड़साना के चक आठ केडब्लयुएम से गिरफ्तार कर लिया। एसएचओं ने बताया कि आरोपी नकबजन और बदमाश प्रवृति का है। पूछताछ में उसने गजेनर, कोलायत व बज्जू ईलाका में चोरी की कई वारदातें कबूल की है।
