बीकानेर। बीकानेर के नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के चलते कुछ लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। दरअसल, मामला नोखा के अणखीसर गांव का है। जहां जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला बोल दिया गया। स्थानीय निवासी महावीरदास पुत्र टीकूराम साध ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि रविवार सुबह करीब छह बजे उसका भाई सुरजनदास बाइक पर और वह स्वयं व उसकी भतीजी सरस्वती स्कूटी पर गांव से खेत जा रहे थे। जैसे ही वे रामदेव मंदिर के पास पहुंचे, तो पीछे से पिकअप लेकर आया भजनगिरी पुत्र ओम गिरी ने उसके भाई को जान से मारने की नीयत से पिकअप से टक्कर मारी। उसका भाई नीचे गिर गया। इतने में पिकअप में से भजनगिरी, श्रवणगिरी, मनोजगिरी, आसगिरी, महावीर गिरी, महेंद्रगिरी, मालगिरी, अमरगिरी आदि हाथों में लोहे के सरिए व लाठियां लेकर आए एवं उसके भाई को घेर लिया। आरोपियों ने कहा कि तेरे भतीजे प्रकाशगिरी और तूने कुर्कशुदा भूखंड पर सफाई कर हमारे द्वारा जागरण व समारोह किए जाने की शिकायत की इसका उसे सबक सिखाकर जान से मारे बिना नहीं छोड़ेंगे। आरोपियों ने सुरजनदास के साथ हथियारों से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। शोरगुल मचाने पर आरोपी भाग गए। बाद में घायल सुरजनदास को इलाज के लिए नोखा जिला अस्पताल लेकर आए। वहां से उसे बीकानेर रेफर कर दिया।

