


बीकानेर। दाऊजी रोड स्थित रौनक ट्रेडर्स के यहां चोरी की वारदात होना सामने आया है। चोरी की यह वारदात बीतीरात को करीब डेढ़ से चार बजे के बीच होना बताया जा रहा है। नथमल सोनी की यह दुकान है। मालिक ने बताया कि बीतीरात को चोरों ने ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। मालिक के अनुसार चोर यहां से करीब दस लाख रुपए के सोना-चांदी ले गए। वहीं, अस्सी हजार नकदी भी चोरी होना बताया जा गया है। मालिक के अनुसार 127 ग्राम सोना, 2.50 किलो चांदी, चांदी के 70 सिक्के, जिसमें एक सिक्के की कीमत 700 रुपए बताई गई है। इसके अलावा 80 हजार रुपए भी चोर चोरी कर ले गए। सूचना पर नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया।
