


जयपुर। राज्य मंत्री और सांचौर विधायक सुखराम विश्नोई के पुत्र भूपेंद्र विश्नोई ने जान से मारने की धमकी मिलने का सांचौर थाने में मामला दर्ज करवाया है। धमकी भरे फोन करने वाले आरोपी विष्णु का जुड़ाव लॉरेंस गिरोह से बताया जा रहा है।फोन पर मिली जान से मारने की धमकीभूपेंद्र विश्नोई ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि 14 अगस्त को हायर सैकंडरी स्कूल सांचौर मैदान में कवि सम्मेलन में शामिल था। कार्यक्रम में छोटा भाई सत्येंद्र भी मौजूद था। इसी रात 9.32 बजे व्हाट्सअप कॉल आया जिसे रिसीव नहीं किया। दोबारा रात 10.10 बजे फिर से उसी नंबर से फोन आया, यह कॉल भी रिसीव नहीं किया। इसी तरह रात 10.16 बजे फिर उसी नंबर से कॉल आया तो उसे रिसीव किया। फोन करने वाले ने अपनी पहचान विष्णु खुडाला के रूप में बताई।इस दौरान फोन करने वाले शख्स ने धमकाया कि 7 अगस्त वाली घटना को लेकर तुम, तेरा भाई व तुम्हारे पिता का वही हाल करेंगे, जो लक्ष्मण का किया है। उसने धमकाया कि चुपचाप घर बैठे रहो, हमारे आदमी अभी वहीं घूम रहे हैं।इंटरनेशनल नंबर से आया कॉलरिपोर्टकर्ता के अनुसार इसके अलावा भी विष्णु नाम का यह शख्स धमकाता रहा। इसके बाद रात 11.37 बजे फिर फोन आया, लेकिन कवि सम्मेलन में होने से फोन बंद कर दिया। रिपोर्टकर्ता के अनुसार सुबह यह बात उसने अपने भाई को बताई तो उसने भी कहा कि उसके मोबाइल नंबर पर भी इंटरनेशनल नंबर से कॉल आया। जिस नंबर पर नो कॉलर आईडी और अननोन नंबर लिखा हुआ था। अगले दिन 15 अगस्त को यह बात पिता सुखराम विश्नोई को बताई। पुलिस ने रिपोर्ट पर खुडाला (झंवर, जोधपुर) निवासी विष्णु विश्नोई के खिलाफ धारा 386, 387, 506 और 507 में मामला दर्ज किया है।विष्णु का लक्ष्मण देवासी हत्याकांड से ताल्लुकपुलिस सूत्रों के अनुसार नवसृजित सांचौर जिले में गोलियों से भूनकर शराब कारोबारी की हत्या के मामले में जोधपुर के हिस्ट्रीशीटर विष्णु बिश्नोई की भी भूमिका सामने आई है। पंजाब के कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े विष्णु ने कथित तौर पर 25 लाख रुपए में हत्या की सुपारी ली थी और हरियाणा से शॉर्प शूटर मंगाकर गत 7 अगस्त को शराब कारोबारी लक्ष्मण देवासी की हत्या करवाई थी। मामले में अब तक मुख्य आरोपियों में मुकेश खींचड़, कमलेश समेत हरियाणा में सहयोगी महेश को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
विष्णु हिस्ट्रीशीटर, फायरिंग और रंगदारी के मामले दर्जजोधपुर में मार्च 2017 में ही फिर से मनीष जैन (जैन ट्रेवल्स के मालिक) को लॉरेंस बिश्नोई ने फोन कर 50 लाख की फिरौती मांगी। फिरौती नहीं देने पर फायरिंग करवा दी। लॉरेंस के गुर्गों विष्णु बिश्नोई, हीरा उर्फ हिरेन्द्र जाट, लवप्रित सिंह उर्फ विक्की, जगदीप उर्फ दीपा उर्फ जग्गा, शुभम वीर उर्फ मंत्री, नरेश उर्फ अर्जुन ने पिस्टल से घर पर फायर किए। पेट्रोल डालकर मर्सिडीज कार को आग लगा दी।
मार्च 2017 में जोधपुर के डॉ. सुनील चांडल को लॉरेंस बिश्नोई ने फरीदकोट जेल से निम्गो एम के जरिए फिरौती के लिए कॉल किया। 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। फिरौती नहीं देने पर हीरा उर्फ हिरेन्द्र जाट, विष्णु बिश्नोई, लवप्रिति सिंह उर्फ विक्की मोगा, जगदीप उर्फ दीपा उर्फ जग्गा मोगा, शुभम वीर उर्फ मंत्री मोगा, नरेश उर्फ अर्जुन अबोहर ने पिस्टल से घर और कार पर फायरिंग की थी।पता नहीं हमें धमकी क्याफोन पर लक्ष्मण देवासी की तरह ही मुझे, मेरे भाई और पिता की तरह हाल करने की धमकी फोन पर मिली थी। रिपोर्ट पेश की है। किसी तरह की रुपए की मांग नहीं की गई है, लेकिन किस कारण से यह धमकी भरा फोन आया। इस बात की जानकारी नहीं है। – भूपेंद्र विश्नोई, मंत्री पुत्र
