


बीकानेर। शहर के राजीव गांधी मार्ग पर हुई संगीन वारदात के दौरान चार पांच बदमाशों ने एक युवती को खड़ी बस में बंधक बना लिया और उसके साथ गैंगरेप का प्रयास किया। शनिवार की दोपहर कोटगेट पुलिस थाने से महज सौ मीटर के एरिया में हुई इस वारदात के दौरान जब पीडि़ता ने शोर शराबा मचाया और अचानक कोतवाली पुलिस गाड़ी मौके से गुजरी तो बदमाश युवक पीडि़ता को अर्धनग्न हालात में छोड़ कर भाग छूटे।
इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोटगेट पुलिस ने पीडि़ता को थाने लेकर पहुंची और उसकी रिपोर्ट पर बदमाशों के खिलाफ गैंगरेप के प्रयास का मामला दर्ज कर पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करवाया और उस बस को जब्त कर लिया जिसमें बदमाशों ने पीडि़ता को बंधक बनाया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुक्ता प्रसाद कॉलोनी निवासी पीडि़ता ने बताया कि शनिवार सुबह वह दवाई लेने पीबीएम होस्पीटल जा रही थी,इसलिये ऑटो में सवार होकर जूनागढ़ स्टेण्ड पर उतरी जहां एक परिचित युवक मुझे होस्पीटल छोडऩे के बहाने अपनी बाईक पर बैठा ले गया और वापसी में लालजी होटल के पास छोडऩे के बहाने राजीव गांधी मार्ग पर खड़ी मिनि बस के अंदर ले गया,जहां पहले से मौजूद तीन चार युवकों ने मुझे दबोच लिया और गैंगरेप का प्रयास किया। पीडि़ता ने बताया कि वहसी युवकों ने मेरे साथ बेरहमी से मारपीट कर सारे कपड़े भी फाड़ दिये। बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मुझे बचाया और कोटगेट थाने ले आई।

सीआई कोटगेट ब्रजशरण अग्रवाल ने बताया कि वारदात को लेकर पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि पीडि़त युवति मुक्ता प्रसाद नगर की बेवा है जो बीमार होने के कारण अमूमन पीबीएम होस्पीटल दवाई लेने जाती है। उसका परिचित आरोपी लगातार रैकी कर रहा था।