बीकानेर। बीकासर गांव के बस स्टैंड पर बस की टक्कर से एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक अलाय निवासी हरीराम पुत्र उगराराम मेघवाल ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई अनोपचंद और जीजा सुरजाराम मेघवाल बीकासर बस स्टैंड पर खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक निजी बस चालक ने लापरवाही से बस चलाते हुए सडक़ किनारे खड़े उसके भाई को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए नोखा जिला अस्पताल में लाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया। रिपोर्ट में लापरवाह बस चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई।

