शहर में महज चार से पांच मिनट तक हुई मामूली बरसात से उमस बढ़ गई। कुछ मिनट के लिए आसमान में बादल छाए, मामूली बरसात हुई और इसके बाद उमस का दौर शुरू हो गया। दिन की शुरुआत से इलाके में तेज गर्मी का असर था सुबह मामूली हवा थी लेकिन उसके बाद धूप के साथ उमस बढ़ने लगी। सुबह करीब ग्यारह बजे अचानक बादल छा गए। इसके कुछ देर बार ही बरसात शुरू हो गई। गर्म सड़कों पर मामूली बरसात ने उमस से गर्मी का भभका उठा।लोग पसीने से होते रहे परेशान बरसात के दौरान तो गर्मी से राहत मिलती नजर आई लेकिन महज चार से पांच मिनट बाद ही इसके रुक जाने से मौसम उमस वाला हो गया। गर्मी और उमस से सड़कों पर निकले लोगों का हाल बेहाल हो गया। पसीने से तर-बतर लोग जल्दी-जल्दी काम पूरा कर घरों को लौटे। बरसात के बाद कुछ देर बादल तो छाए रहे। सावन की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन उसके अनुरूप मौसम में बदलाव नहीं आया है। मौसम में अब भी तेज गर्मी के हालात बने हुए हैं। अभी राहत की उम्मीद नहीं इलाके में अभी गर्मी से राहत की उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है। पिछले कई दिन से गर्मी काफी तेज बनी हुई। मंगलवार देर रात तक खूब उमस थी। वहीं बुधवार को सुबह मामूली बरसात भी गर्मी से राहत देने वाली साबित नहीं हुई।

