


बाड़मेर।तारातरा गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।बाड़मेर जिले के तारातरा गांव में लेपर्ड का मूवमेंट देखने को मिला है। लेपर्ड ने बड़ी संख्या में मवेशियों को भी शिकार बनाया है। वहीं ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर वन विभाग एवं पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। टीमों ने ग्रामीणों की मदद से पदचिह्न के आधार पर रेस्क्यू शुरू किया लेकिन अभी तक लेपर्ड कई नजर नहीं आया है। इसके बाद वन विभाग की टीम लौट गई है। वन विभाग की टीम कोई अन्य जानवर के पदचिह्न बता रही है। ग्रामीण लगातार लेपर्ड की तलाश कर रहे है।ग्रामीण अपने स्तर पर सुबह से लेपर्ड की तलाश कर रहे है।मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को तारातरा गांव में लेपर्ड ने तीन-चार मवेशियों को शिकार बना दिया। मवेशी मालिक ने गांव में ग्रामीणों का सूचना दी। ग्रामीणों ने इधर-उधर देखा तो रेत के टीले पर लेपर्ड के पदचिन्ह् दिखाई दिए। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि व वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर वन विभाग व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। पदचिह्न के आधार पर ग्रामीणों की मदद से लेपर्ड की तलाश शुरू की। हालांकि अभी तक लेपर्ड टीम को कहीं नजर नहीं आया है।स्थानीय ग्रामीण हिमताराम देवासी के मुताबिक सूचना देने पर प्रशासन व पुलिस की टीमें मौके पर आई थी। लेकिन उन्होंने पदचिन्ह देखे और रिपोर्ट बनाकर चल गए है। गांव पूरा दहशत के माहौल में है। ग्रामीण अपने स्तर पर लाठी-डडे लेकर जानवर की तलाश कर रही है।
