जोधपुर।जोधपुर में जुलाई महीने के साथ फिर से धूप व गर्मी सताने लगी है। जून में जहां अच्छी बारिश से इस बार गर्मी में राहत मिली थी लेकिन जुलाई का महीना शुरू होते ही गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी है।अमूमन जहां जुलाई का महीना शुरू होते ही बरसात की शुरुआत हो जाती है। वहां इस बार मई जून जैसी गर्मी पड़ रही है। सोमवार को भी सुबह से ही साफ आसमान व तेज धूप खिलने से गर्मी तेज पड़ी जिससे लोग परेशान हुए।सोमवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहा। हवा शुद्ध व साफ रही इससे अस्थमा के मरीजों को राहत मिली। 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंके आने से धूप में पसीने से तर-बतर लोगों को हल्की राहत मिली। हवा में 51 प्रतिशत आर्द्रता होने से उमस बरकरार रही।मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से हल्के बादल छाने के साथ हल्की बारिश की आशंका बनी हुई है। बता दें कि जून में बारिश के बाद जुलाई माह तेज गर्मी के साथ ही शुरू हुआ। जुलाई के तीसरे सप्ताह जोधपुर में भी मानसून आ जाएगा तब तक दो सप्ताह तक तेज गर्मी सताएगी। जुलाई के अंतिम सप्ताह मूसलाधार बारिश का अनुमान है।राजस्थान में मानसून के एंट्री के साथ साथ जोधपुर में बादलों की आवाजाही पिछले सप्ताह बनी हुई थी। पिछले सप्ताह सोमवार अच्छी बारिश गिरी थी। बंगाल की खाड़ी से उठा कम दबाव का क्षेत्र जोधपुर की तरफ टर्न होने से बादलों की आवाजाही भी थी।लेकिन अब यह कमजोर होते हुए पूरी तरह से यूपी व दिल्ली की तरफ टर्न हो चुका है ऐसे में जोधपुर में बादलों की आवाजाही भी समाप्त हो गई है। खुली धूप होने से तापमान बढ़ गया है।रविवार भी उमस भरा बीता सूर्यनगरी में रविवार को न्यूनतम तापमान 29.1 और अधिकतम 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वातावरण में आपेक्षिक आर्द्रता का स्तर 55 से लेकर 83 प्रतिशत रहा। नमी अधिक होने से दिनभर तेज उमस रही। उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। दोपहर में तो हालत खराब हो गई। कूलर और पंखे फेल हो गए। केवल एसी में ही राहत महसूस हो रही थी।

