बीकानेर। बीकानेर से सटे श्रीगंगानगर जिले के जैतसर थाना क्षेत्र में मोबाइल एसेसरी के होलसेल व्यापारी पदमपुर निवासी को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। इसकी मुलाकात एक युवती से हुई। युवती ने युवक को फोन कर मुलाकात के लिए जैतसर बुलाया। इस पर युवक 28 जून को जैतसर आया। यहां से युवती उसे एक मकान में ले गई। युवती और उसके चार साथियों ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए। वीडियो को उसके परिवार वालों को दिखाने की धमकी देकर युवती ने उससे दो लाख रुपए की मांग की। इसमें से 74 हजार रुपए आरोपियों ने उसी समय ऑनलाइन अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। शेष राशि एक लाख 26 हजार रुपए देने के लिए भी आरोपी दबाव बनाने लगे। आरोपियों ने युवक को धमकाया और उसके मोबाइल से उसकी मां और पत्नी के मोबाइल नंबर ले लिए। इसके बाद आरोपियों ने उसे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दी। आरोपियों ने उससे दो लाख रुपए की मांग की और कहा कि नहीं देने पर पूरी जानकारी उसकी मां और पत्नी को फोन पर दे दी जाएगी। आरोपियों ने शोर मचाकर लोगों को इक_ा कर लेने की भी धमकी दी।

