


जयपुर। जयपुर में को-ऑपरेटिव डिपार्टमेंट की टीम ने आज गोपालपुरा बाइपास स्थित एक मंदिर में छापा मारा। जहां बड़ी संख्या में जमीन खरीद के दस्तावेज मिले। ये दस्तावेज न्यू लाइट गृह निर्माण सहकारी समिति के हैं। इनको समिति ने डिपार्टमेंट से छुपाकर रख रखा था। इस सोसायटी का रजिस्टर्ड ऑफिस एमआई रोड पर था, लेकिन वहां जब टीम गई तो कोई नहीं मिला। समिति का रिकॉर्ड मंदिर में होने की सूचना मिलने के बाद टीम ने यहां छापा मारा तो यहां बड़ी संख्या में दस्तावेज, फाइलें मिली, जिन्हें जब्त किया गया। डिप्टी रजिस्ट्रार देशराज यादव ने बताया- हमें सोसायटी के खिलाफ लगातार काश्तकारों (जमीन विक्रेताओं) से जमीनी विवाद को लेकर शिकायतें मिल रही थी। जब सोसायटी की रिपोर्ट देखी तो मिला कि ये सोसायटी 1996 से अवसान में थी। इस सोसायटी ने तब से न तो रिकॉर्ड जमा करवाया और न ही संचालन मंडल के चुनाव हुए। यादव ने बताया कि कानूनी रूप से सोसायटी को समय-समय पर खरीदी गई जमीन और उस पर बसाई कॉलोनी का रिकॉर्ड जमा करवाना चाहिए था, लेकिन रिकॉर्ड जमा न करवाकर उसके संचालक लगातार बाजार में काम कर रहे थे।इसे देखते हुए करीब 6 माह पहले सोसायटी को लिक्विडेटर में डालते हुए उसके संचालक मंडल को नोटिस देकर रिकॉर्ड मांगा, लेकिन सोसायटी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। इस पर आज हमारी टीम ने गोपालपुरा बाइपास स्थित न्यू लाइट कॉलोनी में बने एक मंदिर में छापा मारा, जहां एक कमरे में रखी अलमारी में सोसायटी के रिकॉर्ड मिले। इन रिकॉर्ड को जब्त किया है। रिकॉर्ड में सोसायटी की खरीदी गई जमीनों के दस्तावेज, उन पर बसाई कॉलोनियों का रिकॉर्ड और आवंटियों की सूची समेत अन्य दस्तावेज है, जिनकी जांच करवाई जाएगी।
