बीकानेर – मीटिंग में सदर थाने के डीओ एएसआई तनेराव सिंह रावलोत ने कहा कि हमारे देश में हर समुदाय विशेष को अपने तरीक़े से त्यौहार मनाने का पूरा अधिकार है, साथ ही देश में मनाया जाने वाला हर त्योहार/ पर्व किसी एक समुदाय का नही होकर अपितु समस्त 36 बिरादरी का है बल्कि पूरे प्रदेश सहित देश इस ख़ुशी में शामिल होता है। इसके साथ ही बीकानेर की गंगा-जमनी तहज़ीब तो पुरे मुल्क में मशहूर है और हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि इस तहज़ीब की हर हाल हिफ़ाज़त करें।
सामाजिक कार्यकर्ता फ़िरोज भाटी, मनोज जोशी एंव सुनील कश्यप सहित एएसआई नरेंद्र सिंह ने भी अपने विचार रखे।
इस मीटिंग में सदर थाना एचएम गोपालाराम सुथार, सदस्य लालचंद सांखला, सदर थाना के रेवंतराम, अशोक कुमार, सुशीला देवी, एड. सुरेश सिसोदिया, रहमत अली के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे

