


बीकानेर। महाजन क्षेत्र के मोखमपुरा गांव मव स्थित सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में स्टाफ की कमी होने से परेशान विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने विद्यालय के ताला बंदकर धरने पर बैठे गए। वहीं मौके पर अधिकारियों को बुलाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की स्कूल को 12वी तक क्रमोन्नत तो कर दिया। लेकिन स्टाफ नही बढ़ाने से ग्रामीणों में रोष है। विद्यालय में 350 छात्र-छात्राएं होने के बावजूद भी 3 महिला शिक्षक सहित सात शिक्षक ही मौजूद है। स्टाफ पूरा नही होने के कारण बच्चो की पढ़ाई प्रभवित होने के साथ परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय के ताला लगा दिया । वहीं स्कूल के आगे छात्र छात्रएं सहित धरने पर बैठे गए। मोके पर अधिकारियों को बुलाने की मांग की ।ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या से प्रशासन को अवगत करवा दिया । लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे रहा है। इस समस्या से परेशान ग्रामीणों ने तालाबंदी कर स्टाफ बढ़ाने की मांग कर रहे है। मांगे नही माने जाने पर स्कूल बंद रखने की चेतावनी दी है।

पोषाहार में गड़बड़
ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में 350 बच्चे पढ़ाई कर रहे है। जिसमे 200 बच्चो को ही पोषाहार मिलता है। पोषाहार में बच्चो को कच्ची रोटी व खराब दाल का खाना खिलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक खाने बनाने का काम गांव में किसी व्यक्ति को ठेके पर दिया हुआ है। इसी वजह से खराब खाना परोसा जा रहा है।