बीकानेर,। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में समाज के प्रबुद्धजन सक्रिय सहयोग करें ।कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर बीकानेर की सामाजिक सौहार्द और समरसता की परंपरा को हम आपसी समन्वय और सहयोग से ही कायम रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि ईद के बाद, कावड़ यात्रा, रामदेव यात्रा सहित अन्य त्योहार शांति और सम्मान के साथ आयोजित किए जाएं। तनावपूर्ण माहौल समाज की प्रगति में बाधा उत्पन्न करता है । जिला कलेक्टर ने कहा कि शांति का अर्थ में प्रगति के लिए सहयोग करना है । असामाजिक तत्वों के संबंध में तुरंत प्रशासन को सूचना दें । सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाना की प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि माहौल खराब करने वालों के साथ किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी। पुलिस असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आएगी। सोशल मीडिया आदि पर आधारहीन खबरें प्रसारित करने या अफवाह फैलाने का हिस्सा ना बनें। जिसके नाम पर फोन अथवा सिम कार्ड है, किसी भी गलत पोस्ट पर संबंधित की सीधी जिम्मेदारी होगी। किसी जाति, समुदाय, लिंग , धर्म आदि के प्रति द्वेष पूर्ण भावना रखने वाली खबरों को पोस्ट ना करें और यदि ऐसे करता हुआ कोई पाया जाता है तो पुलिस कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि भयकारित करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।

