


जयपुर – जयपुर में 4 फर्जी कॉल सेंटर बनाकर अमेरिकन सिटीजन से हर महीने एक करोड़ रुपए ठगने वाला मास्टरमाइंड नागौर के परबतसर में किराणा की दुकान चलाता है।
आरोपी अभिषेक (22) पुत्र नेमीचंद माली अपने परिचितों के सामने खुद को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताता था। अभिषेक ने जयपुर में अपने दोस्तों के साथ मिलकर चार अलग-अलग जगहों पर कॉल सेंटर खोले थे। अमेरिकन सिटीजन को ठगने के लिए आरोपी ने जयपुर से ढाई हजार किलोमीटर दूर नागालैंड के बेरोजगार लड़के-लड़कियों को कॉल सेंटर पर रखा था। क्योंकि वहां के युवक-युवती आसानी से अमेरिकन एक्सेंट में इंग्लिश बोल लेते हैं। इसके अलावा नागालैंड के युवाओं को काम पर लगाने से कॉल सेंटर पर ठगी की बात भी लीक होने का डर नहीं था। ये लोग टैक्स नहीं भरने, ट्रैफिक रुल्स तोड़ने और पोर्न देखने के नाम पर अमेरिका के सीनियर सिटीजन को धमकाते थे।

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट (संगठित अपराध) एडीसीपी सुलेश चौधरी ने बताया कि आरोपी अभिषेक सैनी, मोहित कुमावत और अंकित सैनी शहर में चार अलग-अलग जगहों पर फर्जी कॉल सेंटर चला कर अमेरिकन को ठग रहे थे। इसके लिए उन्होंने नागालैंड, नेपाल, महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी से बेरोजगार युवक-युवतियों को हायर कर रखा था। इस पूरे गिरोह का एक और मुख्य आरोपी गुजरात का रौनक नाम का शख्स है। पुलिस अभी उसकी तलाश कर रही है।