


बीकानेर। बीकानेर में नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी द्वारा डराने व धमकाने में दहशत में आई किशोरी ने अपने हाथ की नसें काट ली।
दरअसल, मामला सदर थाना क्षेत्र का है। किंतु मामला आरोपी के खिलाफ कोटगेट थाने में दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी ने शनिवार को अपने आप को कमरे में बंद कर ब्लेड से अपने दोनों हाथों की नसें काट ली। किशोरी को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गए, जहां उसके दोनों हाथों में टांके लगाए हैं। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।
परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के मुताबिक किशोरी रानीबाजार स्थित एक लाइब्रेरी में पढऩे के लिए जाती थी। इसी इस दौरान उसकी मुलाकात रानीबाजार निवासी राहुल पुत्र आरिफ खान से हुई। वह रानीबाजार में कैफे का संचालन करता है। वहां उसकी बेटी नाश्ता करने जाती थी। इस दौरान उसकी बेटी की आरोपी राहुल खान से नजदीकी बढ़ गई। आरोपी ने बेटी को शादी का झांसा देकर कैफे में उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने कई बार बेटी को परेशान किया। इस बात का पता चलने पर आरोपी की मां को शिकायत की, तो उल्टे आरोपी की मां ने धमकाया और कहा कि इस संबंध में शिकायत की, तो तुम्हें कहीं का नहीं छोड़ेंगे। राहुल ने भी शादी से इनकार कर दिया।
