


अनूपगढ़।रावला थाना क्षेत्र के चार केएलएम में दो परिवारों में हुए आपसी झगड़े का मामला पुलिस थाना पहुंच गया। दोनों परिवार आपस में रिश्तेदार बताए गए हैं। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर रावला थाना में परस्पर मुकदमा दर्ज करवाया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चार केएलएम निवासी समदू देवी पत्नी भंवरलाल विश्नोई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार को रात करीब 10 बजे रंजीत बिश्नोई पुत्र सोहनलाल व उसकी पत्नी संतोष उसके घर की छत के ऊपर से होकर लाठी लेकर घर में घुस आए तथा उसके साथ मारपीट की और कानों में पहनी सोने की टोटी, गले में पहनी सोने की कंठी और सोने का ओम लूट कर ले गए।समदू देवी ने बताया कि घटना के वक्त उसका पति खेत में गया हुआ था। शोर मचाने पर उसका पति भाग कर आया तब तक हमलावर वहा से भाग गए।इस मामले में मुख्य हमलावर रंजीत बिश्नोई रावला भाजपा मंडल में संयोजक के पद पर है।समदू देवी ने बताया कि रात्रि करीब 1 बजे सोहनलाल, उसकी पत्नी मोहनी,प्रेम कुमार और रामेश्वर लाल सभी निवासी मगरों की ढाणी तहसील पीपाड़ सिटी जोधपुर गाड़ी लेकर पहुंचे और इन्होंने रंजीत सिंह से मिलकर उसके परिवार पर हमला कर दिया। समदू ने बताया कि उसके पति भंवरलाल ने फोन कर मौके पर पुलिस को बुलाया।भाजपा नगर मंडल सयोंजक ने भी करवाया मामला दर्ज दूसरी ओर रणजीत बिश्नोई पुत्र सोहनलाल निवासी चार केएलएम ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है कि गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे उसकी पत्नी घर पर थी। पुरानी रंजिश रखते हुए समदू देवी, सुमन, भंवर लाल, सुनील, देवीलाल सहित अन्यों ने उसकी गैर मौजूदगी में एक राय होकर घर में घुसकर उसकी पत्नी को लात-घुसों से मारपीट की और 8 व 13 वर्षीय दो बेटियों के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
