


बीकानेर। छतरगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार देररात को एक रोडवेज बस ने बाइक सवार दंपती को चपेट में ले लिया, जिससे पत्नी की मौत हो गई जबकि पति घायल हो गया। घायल को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार 12 एमएलडी घड़साना निवासी शोपत खां अपनी पत्नी राजीवी के साथ बाइक पर सत्तासर से गांव जा रहे थे तभी तेजा होटल के पास छतरगढ़ बीकानेर मार्ग पर रोडवेज की बस ने बाइक को चपेट में ले लिया,। इससे शोपत खां उछल कर दूर जा गिरा, जिससे उसे मामूली चोटें आई जबकि उसकी पत्नी राजीवी सिर के बल सडक़ पर गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों को वाहन से स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। शोपत खां को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। हादसे के बाद बस चालक बस को छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ने बस व बाइक को जब्त कर लिया है। हादसे का पता चलने पर मृतक के परिजन व रिश्तेदार थाने पहुंचे।
