


बीकानेर. बीछवाल थाना क्षेत्र में गुरुवार को खेत में काम करते समय किसान को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई कानसिंह की रिपोर्ट पर बीछवाल थाने में मर्ग दर्ज की गई है। बीछवाल पुलिस के अनुसार हुसंगसर निवासी लक्ष्मण सिंह (30) पुत्र करणी सिंह गुरूवार दोपहर में खेत में सूड़ निकाल रहा था तभी खेत में लगे बिजली के पोल में करंट प्रवाहित होने से वह उसकी चपेट में आ गया, जिससे गंभीर घायल हो गया। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
