


बीकानेर। सत्तासर चौराहे पर वन विभाग की सत्तासर रेंज की जमीन पर बन रही दो दुकानों को तोडऩे गई जेसीबी और उसके चालक को दुकानदार ने बंधक बना दिया। चालक को तीन घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया। इसके बाद पहुंची पुलिस ने चालक को छुड़ाया।
सत्तासर चौराहे पर वन विभाग की जमीन पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष कयामुद्दीन कोहरी दो दुकानें बनवा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही छत्तरगढ़ उपवन संरक्षक दिलीप सिंह राठौड़ के निर्देश पर सत्तासर रेंजर सुरेंद्र पाल मीणा, सहायक वनपाल हरी शंकर दायमा, सहायक वनपाल विक्रम सिंह की टीम में 25 होमगार्ड जवानों के साथ दोपहर 12 बजे मौके पर पहुंचे। टीम ने जेसीबी से दोनों दुकानों को तुड़वा दिया। इसकी सूचना मिलते ही कयामुद्दीन पडि़हार और उसके समर्थक बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। लोगों ने जेसीबी चालक को बंधक बना लिया। जेसीबी को भी मौके पर खड़ा करवा दिया। इन लोगों ने जेसीबी चालक को भला-बुरा कहां और देख लेने की धमकी दी।
वन विभाग की इस सूचना पर छत्तरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी जयकुमार भादू ने पुलिस जवानों के साथ जेसीबी चालक को छुड़वाया। करीब तीन घंटे तक दुकानों को तोडऩे, जेसीबी चालक को बंधक बनाने और छुड़वाने की कार्रवाई चलती रही। छत्तरगढ़ रेंज के उप वन संरक्षक दलीपसिंह राठौड़ का कहना है कि दो वर्ष पूर्व भी ये दुकानें बनाई जा रही थी। तब भी वन विभाग ने कब्जों को तोड़ा था। अब फिर वन विभाग की भूमि पर दुबारा दुकानें बनाने का प्रयास किया वन विभाग ने तत्काल जेसीबी मशीन से कब्जे को तोड़ दिया गया।
दो साल पहले भी इसी जगह पर बन रही दुकानों को तोड़ा था
सत्तासर में वन विभाग की रेंज की जमीन पर दो साल पहले भी दुकानें बनाने का प्रयास किया गया था। उस समय भी विभाग ने टीम ने कब्जे हटाए थे। शुक्रवार को एक बार फिर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने दुकानें बनाने का प्रयास किया। इस बार भी सूचना मिलने पर विभाग के दस्ते ने पहुंचकर दुकानों पर जेसीबी चला दी लेकिन इस बार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और उसके समर्थकों ने जेसीबी चालक को बंधक बना लिया और जेसीबी को रोक लिया।
