बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव नारसीसर से एक युवती गत 30 जनवरी 2023 को अपने घर से दो लाख रुपए एवं अपनी मां के सोने के कीमती गहनों को लेकर घर से निकल गई और युवती के पिता ने शनिवार को शेरूणा थाना पहुंच कर सूडसर गांव के निवासी एक युवक के खिलाफ अपहरण एवं धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। शेरूणा थानाधिकारी रामचंद्र ढ़ाका ने बताया कि युवती के पिता ने सूडसर निवासी मनीष जाट के खिलाफ दर्ज करवाए मामले में आरोपी पर गत 30 जनवरी की रात को 7.30 बजे उसकी बेटी को बहला फुसला अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया है। युवती, आरोपी युवक के कहने पर अपने घर से निकलते हुए दो लाख रुपए नकदी एवं अपनी मां के सोने, चांदी के गहने भी ले गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैडकांस्टेबल सुभाषचंद्र को सुपुर्द की है।
