बीकानेर। महिला की रिकार्डिग करके समाज में अपमानित करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बज्जू पुलिस थाने में गौडू निवासी महिला ने नोखड़ा जोधपुर के रहने वाले तुलछाराम नैन पुत्र भागीरथराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 11 मार्च 2023 से 1 अप्रैल के बीच की है। प्रार्थिया ने बताया कि आरेापी से उसकी जान पहचान है। इसी का फायदा उठाते हुए उसने उसकी बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और व्हाट्सअप गु्रप में भेज दिया। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी ने उसे धमकियां दी और समाज में अपमानित किया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
