बीकानेर – आज पुरे भारत वर्ष में सम्पर्क , सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण के विभिन्न प्रकल्पों के अंतर्गत भारत विकास परिषद समाज सेवा के कार्यों को कर रहीं हैं वह साधुवाद की पात्र हैं, आज मैंने नगर इकाई द्वारा गत वर्षों में किये गये कार्यों के बारे में जाना तो अविस्मसरणीय लगा की एक बीकानेर की छोटी सी इकाई इतने महत्वपूर्ण समाज सेवा के कार्य कर रहीं हैं तो पुरे भारतवर्ष में समाज सेवा का अभूतपूर्व कार्यक्रम संचालित किया जा रहा हैं. मुझे इस बात की अत्यंत ही ख़ुशी हैं.
ये उद्गार आज भारत विकास समिति, नगर इकाई के सपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए परम् श्रध्येय श्री विमर्शानन्द गिरि जी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये.
कार्यक्रम में क्लब के पूर्व सचिव श्री राजीव शर्मा ने बताया कि अगले दो वर्ष के लिए नव निर्वाचित कार्य कारिणी इकाई के कार्यो को संचालित करेगी. इस अवसर पर आगामी कार्यकारिणी के रूप में अध्यक्ष श्री हरिकिशन मोदी, उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम गौड़, श्री पवन गुप्ता, सचिव श्री प्रदीप सिंह चौहान, सह सचिव श्री अरुण जोशी व श्री चन्दन आवामी, व वित्त सचिव के रूप में श्री राजीव शर्मा ने पद व गोपनीयता कि शपथ दिलवाई.
- Advertisement -
इस अवसर पर इकाई के पंद्रह नये सदस्य बनाये गए व 12 विकास मित्र व चार विकास रत्न सदस्य बनाये गए. पूर्व वित्त सचिव श्री हरिकिशन मोदी ने गत दो वर्षों का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया. आगामी अध्यक्ष ने अगले दो वर्षो में किये जाने वाले कार्यक्रमों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया .