बीकानेर। लाखों के नकली नोट मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आईजी बीकानेर और एसपी के निर्देशन में कोटगेट पुलिस ने की है। पुलिस ने नकली नोट जब्त करने के 27 मार्च के मामलें में आज कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 27 मार्च को सूचना के आधार पर लूणकरणसर में दबिश देकर बीस लाख आठ हजार रूपए के साथ साहिल नाम के युवक को गिरफ्तार किया था। जो कि नकली रूपए दिल्ली में हवाले के जरिये खपाने की फिराक में था। आरोपी से पुछताछ के दौरान पुलिस ने बामनवाली के रहने वाले प्रदीप सारस्वत,वार्ड नम्बर 21 चौधरी कॉलोनी के रहने वाले संदीप कुमार उर्फ सोनू,जैसा निवासी रामनिवास,कालू क्षेत्र के राहुल सारस्वत को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुछताछ जारी है। आने वाले दिनों में इनसे और भी कई खुलासे होने के सभावनाएं है।