बीकानेर। बीकानेर के कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में रात के समय मजदूरी कर अपनी बहन के साथ घर लौट रहे युवक से बदमाशों ने पैसे मांगे। जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने सरियों व पत्थरों से युवक का सिर फोड़ डाला। इस मामले में तीन जनों को नामजद किया गया है। मामला 28 मार्च की रात दस बजे का बताया जा रहा है।
मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार ने बताया कि युवक के पिता गंगाशहर थानान्तर्गत सरस्वती नगर रिको रोड निवासी जेठाराम जाट पुत्र कानाराम जाट ने इस आशय की रिपोर्ट आरोपियों के खिलाफ थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका बेटा पुखराज व बेटी पाना जाट मजदूर कर वापस 7 रोड गंगाशहर से लौट रहे थे। रफीक खां की दुकान के आगे खड़ा उसका बेटा जहांगीर ने गालियां निकालते हुए पुखराज से 200 रुपये मांगे। आरोप है कि इसी दौरान उसके साथ दस-बारह लड़कों ने पुखराज के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोप है कि दुकान में रखे सरियों व पत्थरों से पुखराज के सिर पर जोरदार वार किया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जहांगीर, रफीक, समीर व 10-12 अन्य के खिलाफ मा
बहन के साथ लौट रहे युवक का बदमाशों ने सरियों व पत्थरों से फोड़ा सिर
