बीकानेर। महाजन थाने में 29 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र लेखराम जाट निवासी लालेरा पट्टा ने एनएच 62, 18 एकेडमी के पास 10 मार्च को रात 8 बजे एक बोलेरो आरजे07यूए9955 के चालक ने गफलत व लापरवाही से गाड़ी चलाकर मोखमपुरा बस स्टैण्ड के पास परिवादी की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक पर सवार मुकेश के सिर पर गंभीर चोट लगी और मौके पर ही मुकेश की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई अनूपसिंह को दी गई है।
