


बीकानेर। मकान के लिए कोर्ट व पुलिस को शिकायत नहीं करने पर आरोपियों ने बीबी व बच्चों को उठा ले जाने की धमकी देने का मामला गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। यही नहीं आरोपियों के धमकाने व दबाव बनाने के लिए पति-पत्नी को आत्महत्या करने के लिए विवश किया जा रहा है।
इस आशय की रिपोर्ट नई लेन गंगाशहर निवासी तेजप्रकाश शर्मा ने थाने में दी है। हालांकि मामला 26 दिसम्बर 2022 से लेकर 10 मार्च 2023 के बीच का है। इससे तंग व परेशान तेजप्रकाश ने सेठिया मोहल्ला भीनासर निवासी गुलाबचन्द दफ्तरी पुत्र पानमल दफ्तरी, नई लेन निवासी संजय कुमार उर्फ संजू चौधरी के अलावा कुछ अन्य पर आरोप लगाया है। मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक गौरव बोहरा ने बताया कि आरोप लगाया है कि उसका मकान आरोपियों के नाम करने के लिए पुलिस या कोर्ट में शिकायत नहीं करने के लिए धमकाया जा रहा है। आरोप है कि आरोपियों ने उसको जान से मरवाने के साथ ही बीबी व बच्चों को उठा ले जाने की धमकियां दे रहे है। यही नहीं आरोपी धमकाकर पति-पत्नी को आत्महत्या करने के लिए दबाव बना रहे है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
