

बीकानेर। जिले के दो अलग-अलग सडक़ में 4 लोग घायल हो गई। जिन्हें घायल अवस्था में नोखा की बागड़ी रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां पर घायलों का इलाज किया गया।
पहली सडक़ दुर्घटना नोखा के नागौर रोड़ पर साईं मंदिर के पास घटित हुई। जहां एक अनियंत्रित बाइक सडक़ पर फिसल कर कांटों में जा गिरी। बाइक पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल नोखा निवासी किशन राइका व रघु पंडित बताए जा रहे हैं। जिन्हें गंभीर रूप से घायल होने पर बीकानेर पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, दूसरी दुर्घटना साधुना गांव के पास हुई। जिसमें दो बाइक आपस में भिड़ंत हो गई। एक बाइक पर सवार साधुना निवासी राकेश व राजूराम को भी बागड़ी रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।
