बीकानेर। शायद इसलिए प्यार को अंधा कहा जाता है। प्यार (दूसरे पर दिल आ जाना) ऊंच-नीच, जाति-पांति, रंग भेद, शिक्षा, धन दौलत नहीं देखता। इन सबसे बढकऱ होती है प्यार की कीमत। दूसरी ओर प्रेम विवाह यानी लव मैरिज आज के दिखावे व बढ़ावे पर भी जोरदार तमाचा है। दिलचस्प बात तो ये है कि अधिकत्तर इस प्रकार के मामले बीकानेर संभाग के चूरू जिले से सामने आ रहे है। एक बार फिर प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर लव मैरिज कर दी। परिजनों से जब देख लेने व मारने की धमकी मिली तो प्रेमी जोड़े ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
इस मामले में युवती एमए पास है। जबकि जिस युवक से लव मैरिज की है वह महज 10 वीं पास है। बता दें इससे पहले 14 मार्च को युवती के पिता ने सदर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी, जिसमें नकदी, गहने और दस्तावेज गायब होने का भी जिक्र किया गया था।
युवती के पिता ने सदर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि उसकी बेटी ममता (22) 14 मार्च को कलेक्ट्रेट स्थित रोजगार कार्यालय जाने का कहकर घर से निकली थी, लेकिन काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो आसपास के लोगों के साथ रिश्तेदारों के यहां तलाश की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। बाद में उसका मोबाइल चेक किया तो उसके वॉट्सऐप पर एक नंबर पर चैटिंग मिली थी, जो वार्ड नंबर 31 निवासी संदीप चंदेल (24) के थे। जब संदीप को कॉल किया गया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ आया। पिता ने रिपोर्ट में संदीप पर बेटी को भगा ले जाने का संदेह जताया था। साथ ही ममता के कागजात, बैंक पास बुक, एटीएम, 20 हजार रुपए नकद और सोने की बालियां भी गायब मिले थे। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
जान से मारने की दी धमकी
ममता ने बताया कि उसने 16 मार्च को संदीप के साथ गाजियाबाद में आर्य समाज में लव मैरिज कर ली और परिजनों को फोन किया तो उन्होंने दोनों को जान से मारने की धमकी दी। ममता ने बताया कि संदीप से उसकी पहचान 2017 से है और उसने अपनी मर्जी से संदीप के साथ शादी की है।
युवती ने घर से भाग कर 10वीं पास अपने प्रेमी से रचा डाली शादी
