


बीकानेर। जिले में बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा। चोर आये दिन दुपहिया वाहन पार कर रहे है। बाइक चोरी दो घटनाएं सामने आई है। पहली घटना सादुल कॉलोनी की है। इस संबंध में सादुल कॉलोनी निवासी कमल किशोर स्वामी ने सदर पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 17 मार्च को उसकी मोटरसाईकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
वहीं, बाइक चोरी की दूसरी घटना गांधी चौक नोखा की है। इस संबंध में गांधी चौक निवासी मनोज कुमार ने पुलिस थाने पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के परिवादी ने बताया कि 15 मार्च को उसकी मोटरसाईकिल घर के आगे खड़ी थी, जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।
