


जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी के ऑफिस में तोडफ़ोड़ का मामला सामने आया है। घटना देर रात की बताई जा रही है। गुरुवार सुबह जानकारी मिलने पर गांधी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष ऑफिस का मैन गेट टूटा हुआ मिला। ऑफिस में गमले भी टूटे हुए मिले। मौके पर लगे सीसीटीवी में भी कुछ नहीं दिखाई दे रहा है। अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पूरे मामले में छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने कहा- देर रात अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मुख्य गेट पर पत्थर फेंका गया। इससे गेट का एक हिस्सा टूट गया है। हमला एक व्यक्ति द्वारा ही किया गया है। हालांकि इस दौरान किसी को किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं लगी है। न ही कार्यालय के अंदर से कोई चीज गायब हुई है। तोडफ़ोड़ के दौरान ऑफिस में कोई भी मौजूद नहीं था। पुलिस ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। निर्मल ने कहा- किसी शराबी ने हंगामा किया होगा। उन्हें किसी व्यक्ति विशेष पर किसी भी प्रकार का कोई शक नहीं है।
यह पहला वाक्य नहीं है। जब राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर के अंदर तोडफ़ोड़ की घटनाएं हुई हो। इससे पहले भी राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में स्थित हॉस्टल से लोहे की रॉड और गेट चोरी होने की रिपोर्ट भी दर्ज हुई। एक बार तो हॉस्टल के छात्रों ने इस तरह की वारदात करने वाले युवकों का पीछा कर उन्हें पुलिस को सुपुर्द किया।
गांधीनगर थाने के ड्यूटी ऑफिसर मुकेश ने बताया- तोडफ़ोड़ की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुबह 7 बजे पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाले जा रहे हैं।
निर्मल के साथ पहले भी हो चुका थप्पड़ कांड
बता दें कि 23 जनवरी को महारानी कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन के दौरान क्र के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल और महासचिव अरविंद के बीच झगड़ा हुआ था। मंच पर केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और विधायक रामलाल शर्मा के सामने अरविंद जाजड़ा ने निर्मल चौधरी के थप्पड़ मारकर मंच से नीचे गिरा दिया था। इसके बाद दोनों छात्र गुटों के बीच काफी मारपीट हुई। दोनों छात्रनेताओं का झगड़ा होने के बाद जाट समाज के लोग एक करने में जुट गए थे। फिर दोनों के बीच सुलह करवा दी गई थी। नों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया था। जाट समाज के लोगों ने दोनों के बीच विवाद को खत्म कराया था।
