


बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव मोमासर में एक पिता के होश तब उड़ गए जब रात को अपने कमरे में सोई 17 वर्षीय बेटी सुबह गायब मिली और साथ ही घर में आने जाने वाला एक युवक भी अपने घर से गायब होने का पता चला। परेशान पिता ने युवक के खिलाफ अपनी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाते हुए श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने बताया कि गांव मोमासर निवासी आरोपी युवक नौरंगराम गोदारा का इसी गांव में युवती के घर पर आना जाना था। शुक्रवार रात को युवती अपने घर में अपने कमरे में सो गई थी एवं सुबह उसके परिजन उठे तो युवती अपने कमरे में नहीं मिली। इस पर पता किया तो युवक नौरंगराम भी अपने घर से गायब मिला। युवक का फोन भी स्वीच आफ आ रहा है। ऐसे में युवती के पिता की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसकी जांच हैडकांस्टेबल सुरेश कुमार कर रहे है।
