बीकानेर। एक माह पूर्व लापता युवक का शव पूगल थाना क्षेत्र की नहर में मिला है। मृतक की पहचान उसके पहने हुए कपड़ों द्वारा छत्तरगढ़ तहसील के 1 एसएलडी निवासी विक्रम मांझू पुत्र ताराचंद के रूप में हुई। जिसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में मृतक के चाचा काशीराम ने पूगल थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि उसका भतीजा विक्रम मांझू भाटिया आश्रम सूरतगढ़ में कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहा था। जो चार जनवरी 2023 को दोपहर के बाद से लापता हो गया। जिसका शव चार फरवरी को 710 आरडी के नहर के पुलिया के नीचे अटका हुआ मिला। मृतक की पहचान उसके कपड़ों की गई, क्योंकि शव इतने दिन में पानी में रहने के कारण पूरी तरह सड़ चुका था।