बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में सडक़ हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दो दिन पहले कीतासर बस स्टेंड के पास दो जनों की मौत के चौबीस घंटे के भीतर ही एक और बाइक सवार की इसी मार्ग पर एक्सीडेंट में मौत हो गई। इस बार हादसा एक खड़ी गाड़ी और बाइक के बीच टक्कर में हुई।
बाना गांव के पास सडक़ किनारे खराब होने पर एक गाड़ी खड़ी कर दी गई। इस गाड़ी के आसपास किसी तरह का अवरोधक नहीं लगाया गया। ऐसे में तेज गति से आ रहे बाइक सवार को ये गाड़ी नजर नहीं आई और इसी में जा भिड़ा। बाइक पर सांवरमल पुत्र मानाराम नायक और रामकरण पुत्र कानाराम कहीं जा रहे थे। ये दोनों कल्याणसर नया गांव के रहने वाले हैं। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सांवरमल ने दम तोड़ दिया। सांवरमल सोनियासर गोदारान स्थित सरकारी स्कूल में टीचर है।
इससे पहले कीतासर के पास बस और कार की टक्कर में मां-बेटे की मौत हो गई थी, जबकि दो बच्चों सहित तीन अन्य घायल हो गए। इसमें एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका घायल हो गई थी, जबकि उसके पति और सास की मौत हो गई थी। इस हादसे में घायल बच्चे को गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया था।