बीकानेर। हत्या का बदला लेने के लिए एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यही नहीं युवक की मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मारपीट के दौरान युवक शराब के नशे में था। उसके सिर व पैर में गंभीर चोटें आई है।
दरअसल मामला जसोलाई तलाई क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां प्रदीप पुरी नामक युवक के साथ मारपीट हुई है। वह शराब के नशे में था। इसी दौरान कुछ युवकों ने उसको पहचान लिया तथा उसके साथ मारपीट की। वीडियो में गाली गलौज के साथ ही कहा जा रहा है कि ‘गोपाली’ को तुम लोगों ने मारा था। प्रदीप लगातार मना करता रहा कि उसने किसी को नहीं मारा। इसके बाद भी उस पर ईंट और बेल्ट से जमकर हमले होते रहे। उसके सिर पर भी चोट लगी है। प्रदीप के पैर पर ईंट बार-बार मारी गई है, जिससे उसके गंभीर चोट आई है। बता दें कि कुछ साल पहले शहरी परकोटे में एक युवक की हत्या हुई थी।