


बीकानेर। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए तीनों आरोपियों को नयाशहर ने पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में पेश किया। तिलक नगर निवासी बाबूलाल मूंड को जेल भेज दिया गया। राणीसर बास के मुकेश व गुसाईंसर के इंद्रजीत उर्फ विराट शर्मा को पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है। नया शहर थानाधिकारी वेदपाल सिवरान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले से 13 मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों से दो पिस्टल व 11 कारतूस बरामद किए थे।
