


बीकानेर। लूटपाट के साथ अब तो फायरिंग व चोरी के मामले भी बढ़ते ही जा रहे है आये दिन चोर चोरी की वारदतों को अंजाम देते है। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में जहां चोर दिनदहाड़े घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में खतुरिया कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश खत्री ने अज्ञात चोर खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार परिवादी ने चोरी की घटना 30 जनवरी को होना बताया है । जिसमें बताया कि 30 जनवरी को दिन के समय में चोर उसके घर में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल गए। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की।
