बीकानेर। एनडीए में नौकरी लगाने के नाम पर 22 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। दो साल पुराना यह मामला पीडि़त ने अब जेएनवीसी थाने में दर्ज कराया है।
पीडि़त दंतौर के वार्ड नंबर पांच निवासी अशोक कुमार पुत्र किशनलाल जाट ने रिपोर्ट में बताया कि उसके बेटे रमेश को जेएनवीसी कॉलोनी स्थित ईगल डिफेंस एकेडमी में एडमिशन कराया। एकेडमी के संचालक यशपालसिंह शेखावत ने कहा कि वह तीन साल में एयरफोर्स में नौकरी लगवा देगा।एडमिशन के समय उसे एक लाख 31 हजार रुपए फीस के तौर पर एडवांस में दे दिए। साथ ही यशपाल ने कहा कि रमेश के 12वीं पास करते ही उसका एनडीए में सलेक्शन करवा देगा। इसके लिए 22 लाख रुपए लूंगा। पीडि़त ने कहा कि आरोपी की बात पर भरोसा कर उसे 22 लाख रुपए दे दिए। रमेश ने जब 11 वीं पास की तभी आरोपी कोचिंग को बंद कर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
