


बीकानेर। बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में घर में जबरन घुसे बदमाशों ने जमकर तोडफ़ोड़ की तथा मारपीट करने का प्रयास किया। रामपुरा गली नम्बर आठ निवासी शाकिर ने इस आशय की रिपोर्ट नयाशहर थाने में देते हुए इसी मोहल्ले के युसुफ, युनस, सोहेल, आसिफ व चार अन्य पर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी उसके घर के आगे आकर गालियां निकालने लगे तथा घर के मुख्य द्वार पर लगी जालियां व पानी सप्लाई के लिए लगे पीवीसी पाईप व बिजली का मीटर भी तोड़ दिया। आरोपियों ने जबरन घर में घुसकर मारपीट करने का प्रयास भी किया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
