बीकानेर । नोखा में स्कूटी की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग अपनी पत्नी की आंखों का ऑपरेशन करवाने के लिए श्री डूंगरगढ़ से नोखा आया था। हादसे के बाद मृतक के बेटे ने स्कूटी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ निवासी बुजुर्ग डूंगराराम जाट अपनी पत्नी रुकमा देवी की आंखों का ऑपरेशन करवाने किए उरमूल ज्योति नेत्र अस्पताल आया हुआ हुआ था। नोखा से सुजानगढ़ रोड पर रविवार शाम करीब 5 बजे नवली गेट की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से आई एक स्कूटी चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में डूंगरराम गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में आसपास के लोगों ने नोखा के बागड़ी अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने गम्भीर चोटे होने पर बीकानेर रैफर कर दिया। पीबीएम में इलाज के दौरान घायल की सोमवार शाम को मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पुत्र ओमप्रकाश जाट ने स्कूटी चालक नोखा निवासी निर्मल भूरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।