


बीकानेर। महाजन के रामबाग में रामलीला कलाकार राकेश झोरड़ हत्याकांड में नामजद दोनों मुलजिमों बिशनाराम नायक और ओमप्रकाश सहारण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि वारदात के बाद ही दोनों आरोपी पुलिस की निगरानी में थे। सीआई महाजन अनिल कुमार ने बताया कि हिरासत में लेने के बाद पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है,दोनों को सोमवार अपरान्ह न्यायालय में पेश किया जायेगा। जानकारी में रहे कि शुक्रवार की रात महाजन के रामबाग में बिशनाराम नायक के मकान में शराब पार्टी के दौरान किसी विवाद को लेकर बिशनाराम और ओमप्रकाश सहारण ने अपनी साथी राकेश झोरड़ पर कातिलाना हमला कर उसकी हत्या कर दी थी।
