बीकानेर । फड़ बाजार में पिछले महीने हुई चोरी में तीन युवक शामिल थे। जिन्होंने पहले रैकी की और बाद में रुपए निकालकर ले गए। दुकान बंद करके हर रोज रुपए घर ले जाने वाले दुकानदारों पर एक खास गिरोह की नजर है। ये गिरोह इन दुकानदारों पर नजर रखता है और मौका मिलते ही रुपयों से भरा बैग पार कर ले जाते हैं। पिछले एक सप्ताह में बीकानेर में ऐसी दो घटनाएं हो चुकी है, जिसमें एक का वीडियो अब वायरल हो रहा है।
पिछले दिनों फड़ बाजार में दामोदर प्रोविजनल स्टोर से मालिक सीताराम अग्रवाल करीब एक लाख बीस हजार रुपए लेकर जा रहे थे। दुकान के बाहर अपनी स्कूटी पर रुपयों से भरा बैग रखकर दुकान बंद कर रहे थे कि पहले से रैकी कर रहे दो युवक बैग लेकर पार हो गए।
इसी तरह 28 दिसम्बर को फड़बाजार में हनुमानदास श्रीगोपाल फर्म के मालिक राजकुमार पुरोहित की स्कूटी से भी तीन युवक करीब अस्सी हजार रुपए का बैग उठाकर ले गए। सीसीटीवी कैमरों को खंगालने पर पता चला कि राजकुमार का काफी समय से पीछा किया जा रहा था। एक बिना नंबर की स्कूटी पर तीन युवक थे, जिसमें दो ने अपना मुंह ढक रखा था और एक का चेहरा खुला था। जैसे ही राजकुमार फल खरीदने के लिए रुका, वैसे ही ये लोग उसके पास से निकले। थोड़ी देर इंतजार करके एक बाइक पर ये तीनों आए और स्कूटी पर रखा हुआ, बैग उठा लिया। बैग ले जाने वालों को पता था कि दुकान की राशि इसी बैग में रखी हुई है। इसके बाद सीसीटीवी खंगालने पर पता चला कि न सिर्फ इस दुकान के आगे बल्कि उससे पहले भी रैकी की गई।
पहले मामले की एफआईआर छह दिन बाद
- Advertisement -
इससे पहले फड़ बाजार से अब तक दो लाख रुपए दो व्यापारियों के यहां से चोरी हो चुके हैं। दोनों व्यापारियों से रुपयों से भरा बैग ले गए। अगर 28 दिसम्बर को हुई घटना पर कोटगेट पुलिस सक्रिय हो जाती तो दूसरी घटना नहीं होती। पहले मामले में एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। 28 दिसम्बर को हुई घटना की एफआईआर तीन-चार जनवरी के बीच में दर्ज की गई। अपना रिकार्ड सही रखने के लिए पुलिस ने लापरवाही बरती।
महिला की छीनी थी चैन
इससे पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में दाऊजी मंदिर के पास से एक महिला के गले से सोने की चैन ले गए थे। हालांकि इस घटना में शामिल युवक को पुलिस ने दबोच लिया था। इस महिला पर भी गैंग के सदस्यों ने पहले नजर रखी। इसके बाद अचानक चैन निकाली और दूसरी मोटर साइकिल पर दोस्त के साथ भाग गया। एक किलोमीटर एरिया में ही तीन-चार बड़ी वारदातें हो चुकी है, जिसमें बदमाश रैकी करके चोरी और लूट कर रहे हैं।