


बीकानेर। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गये कि उनको अब पुलिस का डर खत्म हो गया है। आये दिन बदमाशों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है। ऐसा ही एक मामला कोलायत थाने से सामने आया है जहां एक युवक के साथ मारपीट कर उसे गाड़ी में डालकर ले गये। पुलिस के अनुसार मामला हिराई ढाणी निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र शैतान सिंह ने उम्मेदसिंह, मनोहर, देवीसिंह, गोरव सिंह, भीवसिंह, भीम सिंह, उम्मेदर सिंह पांच सात अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि रात उसके भाई विक्रम सिंह के साथ गाड़ी से हिराई की ढाणी जा रहे थे इस दौरान टोकला रोड़ हादवे पर आरोपियों ने गाड़ी को टक्कर मार रुकवाया व गाड़ी में तोडफ़ोड की आरोप है कि आरोपियों ने विक्रम के साथ मारपीट तथा उसे अपनी गाड़ी में डालकर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की।
