


जयपुर। आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट और बीजेपी नेता डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को अपनी -अपनी पार्टी छोडऩे की सलाह दी है। जयपुर में मीडिया से बात करते हुए बेनीवाल ने कहा कि इन दोनों ही नेताओं की उनकी पार्टियों में कोई कद नहीं है। उन्हें कोई नहीं पूछता। ऐसे में अब समय आ गया है कि राजस्थान को कांग्रेस और बीजेपी से मुक्त हो जाना चाहिए। सचिन पायलट और डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को अब सडक़ पर आकर जनता के साथ खड़ा होकर अलग झंडा थाम लेना चाहिए। बेनीवाल ने यह भी कहा कि राजस्थान में आरएलपी का जबरदस्त प्रभाव है। अगर सचिन पायलट और किरोड़ीलाल मीणा अपने अपने नए झंडे साथ आरएलपी का साथ दे तो हम तीनों मिलकर राजस्थान में 140 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।
आचार संहिता लग जाएगी तो क्या फायदा- हनुमान बेनीवाल
जब हनुमान बेनीवाल से पूछा गया कि क्या सचिन पायलट और डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को आरएलपी जॉइन करनी चाहिए। इसके जवाब में बेनीवाल ने कहा कि पालयट लंबे समय से मुख्यमंत्री बनने का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन गहलोत मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ नहीं रहे। कुछ ही महीनों बाद आचार संहिता लग जाएगी तो सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनकर भी कुछ नहीं कर पाएंगे।

डॉ. किरोड़ीलाल मीणा भी लम्बे समय से मंत्री बनने की आस लगाए बैठे हैं। अब तो मलमास भी खत्म हो गया। इन्हें 5-10 बाद कड़ा फैसला लेना चाहिए। ये जरूरी नहीं कि वे आरएलपी जॉइन करें, अलग बैनर के साथ आरएलपी का समर्थन दे सकते हैं। हम तीनों मिल गए तो बीजेपी और कांग्रेस का सफाया कर देंगे।