

उदयपुर। उदयपुर के हिरणमगरी थाना इलाके में एक बेकाबू कार ने चार लोगों को चपेट में ले लिया। कार की टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। कार को 16 वर्षीय एक नाबालिग चला रहा था। उसके साथ उसके दो दोस्त भी मौजूद थे।
एक नाबालिग ने सडक़ किनारे खड़े चार लोगों को रौंद दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि हादसे में एक महिला गंभीर घायल हो गई। पुलिस ने नाबालिग को डिटेन कर परिजनों को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं इस हादसे में सडक़ किनारे खड़े अन्य तीन युवक भी घायल हो गए। मामला उदयपुर के हिरण मगरी थाना इलाके में शुक्रवार शाम 7:30 बजे का है।
इधर, ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि कार 16 साल का नाबालिग चला रहा था जो उसके नानी के नाम थी।
महिला को 10 फीट घसीटते हुए ले गया

थाना अधिकारी राम सुमेर मीणा ने बताया कि टेकरी चौराहा निवासी चंचल शर्मा (37) पत्नी पुष्कर शर्मा शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे पीपली चौराहा से गारियावास की ओर जा रही थी। इसी दौरान सत्यम लाइब्रेरी के बाहर अचानक एक स्पीड में कार आई। चंचल सडक़ किनारे चल रही थी। नाबालिग कार ड्राइवर ने चंचल शर्मा को चपेट में ले लिया।
हादसे के बाद नाबालिग चंचल को 10 फीट तक घसीटते हुए ले गया। इस दौरान ये हादसा देख मौके पर हल्ला मच गया। अचानक दीवार से टकरा कर कार रूकी। महिला को महाराणा भूपाल हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां से परिजन उसे प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए।
हादसे में महिला चेहरा बुरी तरह से जख्मी हो गया। आंख के ऊपर भी करीब 4 से 5 टांके आए है। इसके साथ ही हाथ और गर्दन पर भी चोंट के निशान है।
ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसमें सामने आया कि तीन युवक लाइब्रेरी के पास ही एक कार के पास खड़े है। कार इतनी स्पीड में थी कि इन्हें कुछ समझ ही नहीं आया और टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई। इन तीन में से एक युवक घायल हो गया, जिसे एमबी हॉस्पिटल ले गए। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।