


जयपुर। प्रदेश की महिलाओं को मुफ्त स्मार्टफोन बांटने की योजना पर 2022 में पूरे साल खूब हल्ला रहा, लेकिन नए साल में इस पर अचानक ब्रेक लग गए। फिलहाल योजना पर टेंपरेरी तौर पर ब्रेक है। सरकार के रणनीतिकार अफसर समाधान ढूंढने में जुटे हुए हैं। योजना पर ब्रेक के अलग अलग कारण बताए जा रहे हैं।
चाइना से सेमीकंडक्टर सप्लाई में कमी से स्मार्टफोन सप्लाई में देरी को कारण बताया गया, लेकिन वजह कुछ और बताई जा रही है। कुछ जानकार स्मार्टफोन कंपनियों से सप्लाई के टेंडर को लेकर भी बात पटरी पर नहीं आई बताते हैं।
अब कारण जो कुछ हो, लेकिन मुफ्त सरकारी स्मार्टफोन के इंतजार में बैठी महिलाओं का इंतजार लंबा जरूर हो गया है। सरकार में प्रदेश के मुखिया से लेकर अफसर तक इस सवाल का सीधा जवाब नहीं दे रहे हैं कि स्मार्टफोन मिलेगा या नहीं। स्मार्टफोन की जगह अब प्राथमिकता महंगाई कम करने के लिए किट बांटने पर है।
