बीकानेर। जिले की लूणकरनसर तहसील क्षेत्र के एक चक में संदिग्ध कबूतर मिला। कबूतर के पाक के जासूस होने की आशंका जताई जा रही है।कबूतर के पंखों व पैरों पर प्लास्टिक के छल्ले भी बंधे हुए हैं।लूणकरनसर एसएचओ चन्द्रजीतसिंह भाटी ने बताया कि तहसील के चक 14 एमकेडी मेंकालू भारती की ढाणी में मंगलवार दोपहर को एक कबूतर आकर बैठा। कबूतर के पैरोंमें प्लास्टिक के छोटे-छोटे छल्ले बंधे होने पर उसे शंका हुआ। तब गांव के अन्यलोगों की मदद से कबूतर को पकड़ा और लूणकरनसर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद्रोबेशनर उपनिरीक्षक मोनिका के नेतृत्व में एक टीम 14 एमकेडी पहुंची। पुलिसकबूतर को थाने लेकर आ गई। एसएचओ ने बताया कि कबूतर के पंखों में जीपीएस, 380,एन व अन्य कुछ नंबर या कोडवर्ड लिखे हुए हैं। कबूतर संदिग्ध होने के कारण आईबीव अन्य सुरक्षा एजेंसियों को जांच-पड़ताल के लिए सूचना दी गई है।