


श्रीडूंगरगढ़ मे एक निजी फर्म ने निगम को 57 लाख से अधिक का चुना लगाते हुए निगम का कीमती सामान खुर्द बुर्द कर दिया है। विभाग के सहायक अभियंता मुकेश मालू ने मामला थाने में दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि निहाल इलेक्ट्रॉनिक्स, मीणा खेडिया, दौसा को तोलियासर में 33/11 केवी लाइन व 11 केवी लाइन का कार्यादेश 25-62021 को दिया गया था। निगम ने फर्म को विद्युत उपकरण जारी कर दे दिए गए। फर्म ने कार्य प्रारंभ किया परन्तु आज तक कार्य पूर्ण नहीं किया और फर्म के मालिक के नम्बर पर लगातार संपर्क करने का प्रयास किया। एक माह से उसने फोन नहीं उठाया तो कार्यालय ने 23-12-22 को उसे नोटिस जारी किया। फिर भी फर्म ने कोई जवाब नहीं दिया तो विभागीय कार्यालय ने 3-1-23 को मौका रिपोर्ट की गयी। 6-1-23 को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार विद्युत निगम के उपकरण कम पाए गए है जिनकी कीमत 5719221 रुपए है। मालू ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की।
