बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में चोरियों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। जिससे कस्बे में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं, बढ़ती चोरियों को लेकर आमजन पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त प्रोपर नहीं होने के कारण चोरों के हौसले बुलंद है, इसी कारण चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। यहां चोरी का ताजा मामला जोरावरपुरा से सामने आया है। जहां चोरों ने बंद मकान के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस संबंध में जोरावपुरा निवासी मुकेश पुत्र आसूराम नाई ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि 03 जनवरी को अज्ञात चोर उसके के घर का ताला तोड़कर नकदी व सोने- चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई रामवतार को सौंपी है।